बीते कुछ समय से सीबीएसई अपने सख्त रवैए में बदलाव किए जा रहा है. पहले छात्रों को परीक्षा में आराम दिया और अब सीटीईटी 2019 की योग्यता शर्तों में भी संशोधन किया है. जिसके बाद उन लोगों को राहत मिली है जो प्रिंसिपल नोटिफिकेशन के जारी होने से पहले के एनसीटीई द्वारा निर्धारित क्राइटेरिया पर खरे उतरते हैं. सीबीएसई ने यह भी निर्देश दिया है कि 23 अगस्त 2010 से पहले स्नातक के साथ बीएड कर चुके वह अभ्यर्थी जिनका अंक 50 फीसदी से कम है भी इस परीक्षा में शामिल हो सकता है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने संसोधित नियमों की जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है. उम्मीद है कि इस संसोधन के बाद उन युवाओं को मदद मिलेगी जो बीएड करने के बाद भी नौकरी की तलाश में भटक रहे थे.