मप्र का व्यापमं घोटाला भला कौन भूल सकता है. यह वह घोटाला है जिसने देश की राजनीति और मेडिकल व्यवस्था को हिलाकर रख दिया था. पर घोटाले केवल हमारे देश में ही नहीं होते बल्कि अमेरिका जैसे विकसित देशों में भी हो रहे हैं. हाला ही में अमेरिका के शिक्षा विभाग में सबसे बड़ा एडमिशन घोटाला सामने आया है. जिसमें आम छात्र ही नहीं बल्कि कई सेलेब्रिटीज के नाम भी शामिल है. अमेरिकी संघीय अभियोजकों ने कॉलेज प्रवेश घोटाला मामले में लगभग 50 लोगों को आरोपित किया है. यह घोटाला छात्रों को शीर्ष अमेरिकी विश्वविद्यालयों में प्रवेश दिलाने के लिए रिश्वत देने से जुड़ा है. 2011 में शुरू हुए इस घोटाले में रिश्वत के रूप में कुल 2.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर दिए गए हैं. हालांकि अब तक सेलेब्रिटीज के नाम उजागर नहीं किए गए हैं, लेकिन उम्मीद है कि उनके खिलाफ जल्दी ही कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी.