भले ही पीएम किसान योजना घोषणा के बाद से ही विवादों में घिरी हो, लेकिन इसका लाभ उठाने वाले किसानों की भी कमी नहीं है. तमाम विरोध और मतभेद के बाद भी उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और गुजरात के किसानों ने सरकार की इस योजना पर विश्वास जताया है. इन तीन राज्यों में लगभग 60 प्रतिशत किसान हैं, जिन्हें 2,000 रुपए की पहली किस्त का भुगतान प्राप्त हुआ है. वैसे इस योजना पर कर्नाटक के किसानों ने खास रूचि नहीं ली है. यहां केवल तीन पात्र किसानों को सम्मान निधि की पहली किस्त मिली है. उत्तर प्रदेश में 74.71 लाख, आंध्र प्रदेश में 32.15 लाख और गुजरात में लगभग 25.58 लाख किसानों को इस योजना का लाभ मिला है. वैसे इस योजना पर विश्वास न जताने वाले राज्यों में पश्चिम बंगाल और ओडिशा अव्वल हैं. कृषि मंत्रालय ने विश्वास जताया है कि किसानों के खातों में तीनों किस्ते समय पर पहुंच जाएंगी. लेकिन जो राज्य योजना के पक्षधर नहीं हैं वहां के किसानों को लाभ से वंचित रहना पड सकता है. क्या आप या आपके आसपास कोई है जो पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहा हो? यदि हां, तो हमें बताएं कि क्या उसे समय पर किस्त मिली और वह इस राशि से कितना संतुष्ट है? हमारे साथ साझा करें अपने विचार.