रफ़ी की डायरी कार्यक्रम में आप सभी का स्वागत है। रफ़ी जो अक्सर सबकी परेशानियों,उलझनों और खबरों को लेकर उपस्थित होते रहते हैं। रफ़ी की डायरी कार्यक्रम की पहली कड़ी में रफ़ी अपने अनुभवनो को लेकर आए हैं।इस डायरी में लिखा है, कि मोबाइल वाणी के कामकाज के सिलसिले में रफ़ी की मुलाकात कई तरह के लोगों और घटनाओं से आमने सामने होते रहते हैं। इस दौरान कई ऐसी चीजें देखने को मिलती है जिसपर रात में सोते वक्त अकसर ख्याल चला जाता है। उन्ही घटनाओं में से एक घटना को पहली कड़ी में प्रस्तुत किया गया है। जो घटना दीपावली के आसपास की है। जब रफ़ी एक मजदुर के साथ हुई दुर्व्यवहार के मामले को लेकर गुरुग्राम लेबर दफ्तर पहुंचे। आखिर क्या हुआ रफ़ी और मजदुर भाई के साथ लेबर दफ्तर में चलिए सुनते हैं पूरी कहानी रफ़ी की ही जुबानी.... तो दोस्तों कैसी लगी रफ़ी की डायरी कार्यक्रम की पहली कड़ी अपने विचार साझा मंच मोबाइल वाणी के साथ जरूर बाटें । और भी ऐसी ही आवाजों और अल्फाजों के साथ रफ़ी आप सभी से फिर मिलने आएँगे अगली कड़ी में। दोस्तों आप भी रफ़ी की तरह अपनी कोई डायरी की कहानी हमारे साथ जरूर साझा करें।