लैटिन अमेरिकी देश वेनेजुएला लंबे समय से आर्थिक संकट से जूझ रहा है. यहां रोजमर्रा की खाने-पीने व अन्य जरूरत की चीजों के भाव आसमान छू रहे हैं. आलम यह है कि देश के कई हिस्सों में भुखमरी के हालात हैं. इसमें सबसे बुरी हालत महिलाओं की हो रही है. उन्हें ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. अपने परिवार का का पेट भरने के लिए उन्हें जिस्मफरोशी के धंधे में उतरना पड़े रहा है. सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार जब कुछ महिलाओं उनकी मर्जी के बिना जिस्मफरोशी करने पर मजबूर किया गया तब उन्हें अपना घर ओर देश तक छोड़ना पड़ा है. UNHCR द्वारा नवंबर-2018 में जारी एक रिपोर्ट में बताया गया था कि पिछले कुछ वर्षों में वेनेजुएला से 30 लाख से ज्यादा लोग पड़ोसी राज्यों में शरण ले चुके हैं और इसमें सबसे ज्यादा संख्या महिलाओं की है.