देश में बढ़ती नशे की लत एक गंभीर समस्या बन चुकी है. नशे की बढ़ती लत पर भारत सरकार का एक चौंकाने वाला सर्वे सामने आया है. इस सर्वे में बताया गया है कि तकरीबन 7.13 करोड़ भारतीय तरह-तरह के नशों की गंभीर लत से जुझ रहे हैं. इनमें नशे की लत इतनी बढ़ चुकी है कि इन्हें तत्काल इलाज की जरूरत है, जो पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है. भारत सरकार के इस सर्वे में सबसे ज्यादा 5.17 करोड़ लोग शराब के गंभीर लती पाए गए हैं. इसके अलावा 72 लाख लोग भांग, 60 लाख लोग अफीम व चरस आदि और 11 लाख लोग नशीली गोलियों या इंजेक्शन से होने वाले नशे की लत में फंसे हुए हैं. सर्वे में 70,293 लोग ऐसे भी शामिल हैं, जो नशे के लिए खतरनाक किस्म के ड्रग्स का इस्तेमाल करते हैं. यह आंकड़े दिसंबर 2017 से अक्टूबर 2018 के बीच 186 जिलों के दो लाख से अधिक परिवारों में किए गए सर्वे के आधार पर जमा हुए हैं. सर्वे में बताया गया है कि भांग बहुत से लोगों के लिए एक शुरूआती नशे की तरह है. फिर कोकीन व हेरोइन जैसे खतरनाक नशे के जाल में फंस जाते हैं. सर्वे के अनुसार 6.4 प्रतिशत महिलाएं शराब का सेवन कर रही हैं. उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 4 करोड़ 2 लाख लोग शराब पीते हैं. इसके बाद पश्चिम बंगाल में 1 करोड़ 4 लाख लोग और फिर मध्य प्रदेश में 1 करोड़ 2 लाख लोग शराब पीते हैं.