बीते कुछ समय से फेसबुक अपने यूजर्स का डाटा लीक करने के विवादों से घिरा हुआ है. पिछले विवाद अभी सुलझे भी नहीं थे कि नया खुलासा हुआ है. खबर है कि फेसबुक ने अपने यूजर्स का स्वास्थ्य डाटा लीक कर दिया है. इसके लिए फेसबुक ने पहले मेडिकल केयर ग्रुप से लोगों को जोड़ा और उनसे कई निजी सवाल किए. जिस पर लोगों ने कई तरह के पोस्ट और प्री ट्रीटमेंट फोटोज शेयर की, इतना ही नहीं कुछ ने तो अपनी मेडिकल रिपोर्ट्स तक इन ग्रुप्स पर शेयर कर डाली. जब फेसबुक के पास लोगों की सेहत का पर्याप्त डाटा जमा हो गया, तब उसे दवा बनाने वाली कंपनियों, स्वास्थ्य और शोध संस्थानों के साथ साझा कर दिया. इस बात की शिकायत सिक्योरिटी रिसर्चर और कुछ अन्य पीड़ित लोगों ने अमेरिका के फेडरल ट्रेड कमीशन में की है. जिसके बाद फेसबुक पर FTC का उल्लंघन करने के लिए कई करोड़ों का फाइन लगाया है. बहरहाल भारत में पहले ही यह विवाद गहराया हुआ है कि फेसबुक के जरिए लोगों का निजी डाटा जैसे उनकी मेल आईडी, फोन नम्बर, नाम—पता, व्यवसायिक जानकारियों के साथ पर्सनल मैसेज लीक की गई हैं. अब आप ही विचार करें और हमें बताएं कि क्या सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपनी असली पहचान उजागर करना या सही जानकारी देना सुरक्षित है या नहीं?