भारत में महिला खतना के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने आदेश देकर भले ही कुछ देर की राहत दे दी हो लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन की हालिया रिपोर्ट इस मसले की गंभीरता बताने के लिए काफी है. संयुक्त राष्ट्र बाल कल्याण संस्था यूनीसेफ के अनुसार फीमेल जेनिटल म्यूटीलेशन कहे जाने वाले खतना से प्रभावित आधे से ज्यादा महिलाएं इंडोनेशिया, मिस्र और इथियोपिया में रहती हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने डॉक्टरों और चिकित्सीय कर्मचारियों से अपील की है कि वे इस तरह के ऑपरेशन न करें. रिपोर्ट में बताया गया है कि बीते साल दुनिया भर में करीब 20 करोड़ महिलाएं खतना का शिकार हुई हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने साफ कर दिया है कि महिलाओं के साथ ऐसा केवल धार्मिक मान्यता के आधार पर किया जा रहा है, इसकी कोई चिकित्सीय दलील नहीं है. महिलाओं और बाल स्वास्थ्य के लिहाज से यह बेहद संवेदनशील विषय है जिस पर आप आपनी राय साझा कर सकते हैं.