बांग्लादेश में चटगांव के बंदरगाह में बसी मजदूरों की झुग्गियों में अचानक आग लग जाने से 200 झुग्गियां जलकर राख हो गईं. इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह ले लगी है. यह हादसा तब हुआ जब मजदूर दिनभर काम करने के बाद रात को अपनी झुग्गियों में आराम से सो रहे थे. गौरतलब है कि बांग्लादेश में सुरक्षा के मानकों का पालन ना के बराबर है, जिससे हर साल इस तरह के हादसे होते रहते हैं. साल 2013 में, राणा प्लाजा कारखाने में हुए हादसे में भी 1,100 से ज्यादा मजदूरों की मौत हो गई थी.