फ्रांस में पेट्रोलियम पदार्थों पर करों के विरोध में शुरू हुआ येलो वेस्ट प्रदर्शन धीरे—धीरे राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों और उनकी व्यापार समर्थक नीतियों के खिलाफ जन आंदोलन के रूप में बदल गया है. हजारों लोग सडकों पर उतर आए हैं और बीते तीन माह से जगह—जगह प्रदर्शन कर रहे हैं. बीते सप्ताह देशभर में करीब 41,500 प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे. जिनके खिलाफ पुलिस ने आंसू गैस के गोले और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया. इन प्रदर्शनों के कारण फ्रांस में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. हिंसक होते इन प्रदर्शनों में अब वे लोग भी शामिल हो रहे हैं जो देश में लागू हुईं सरकारी नीतियों से खुश नहीं हैं.