इन दिनों भले ही आप सर्द हवाओं का सामना कर रहे हैं लेकिन वैज्ञानिकों की माने तो हमारी धरती सबसे गर्म दशक का सामना कर रही है और आने वाले समय में यह हालात और गंभीर होंगे. वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 2014 से 2023 तक का दशक 150 सालों के रिकॉर्ड में सबसे गर्म रह सकता है. साथ ही ऐसी आशंका जताई गई है कि अगले पांच सालों के लिए धरती की सतह का वैश्विक औसत तापमान औद्योगिकरण से पूर्व के तापमान स्तर से एक डिग्री सेल्सियस ऊपर रहेगा. यह पर्यावरण असंतुलन के कारण हो रहा है. वैज्ञानिकों ने चेताया है कि यदि समय रहते पर्यावरण को बचाने और प्रदूषण को कम करने की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए गए तो इंसान का जीना मुश्किल हो सकता है.