नेपाल में पहले ही नए भारतीय नोटों पर बैन लगने से पर्यटकों की दिक्कत बढ गई है, अब ऐसे में नेपाल सरकार ने अपने देश में भारतीयों के लिए वर्क परमिट अनिवार्य कर दिया है. भारतीय कामगारों और मजदूरों के लिए अच्छी नहीं है, क्योंकि बिहार और झारखंड से नेपाल जाने वाले मजदूरों की संख्या बहुत ज्यादा है. नेपाल के श्रम और व्यावसायिक सुरक्षा विभाग ने देश के अलग-अलग सेक्टर्स में काम करने वाले सभी भारतीय कामगारों के वास्तविक संख्या जुटाना शुरू कर दिया है. अगर कामगारों के पास वर्क परमिट नहीं होगा तो संस्थान को बता दिया जाएगा कि वे इनका वर्क परमिट ले लें. इसके पहले भारत और नेपाल में विशेष संधि हुई थी. जिसके तहत भारतीय नागरिकों को नेपाल में और नेपाली नागरिकों को भारत में काम करने के लिए किसी तरह के परमिट की जरूरत नहीं पड़ती थी. लेकिन अब नेपाल में काम करने वाले भारतीय मजदूरों को सरकार से वर्क परमिट लेना होगा.