बीते कुछ समय में दुनिया भर से खदान हादसों की खबरें आ रही हैं. जिनमें मजदूरों और आम लोगों की मौत होना चिंताजनक विषय बन गया है. यूरोप की कोयला खदान में अचानक विस्फोट होने, चीन की कोयला खदान का छत ढह जाने से 100 से ज्यादा मजदूर पहले ही जान गंवा चुके हैं. भारत की मेघालय कोयला खदान में हुई 15 मजदूरों की मौत का मामला अब भी गर्म है. इस बीच एक और हादसा दक्षिण अफ्रीका की खदान में हुआ है. जहां गैस रिसाव से 5 लोगों की मौत हो गई है. पूर्वी प्रांत मपुमलंगा में मिडलबर्ग शहर के नजदीक गलोरिया कोयला खदान में हुआ है. बताया जा रहा है कि करीब 20 लोगों ने खदान में बिना अनुमति प्रवेश किया था. स्थानीय पुलिस ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है.