अमेरिका में इन दिनों भारतियों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले भारतीय छात्रों का हिरासत में जाना, अवैध रूप से रहने वालों को भारत में डिपोर्ट करने के मामले के बाद अब खुलासा हुआ है कि अमेरिका में भारत से 400 लोग मानव तस्करी के जरिए लाए गए हैं. इस घटना का सबसे दुखद पहलू है कि इस घटना को अंजाम देने वाला भारतीय मूल का व्यक्ति यादविंदर सिंह भाम्बा है. जिसने कोर्ट में स्वीकार किया है कि भारत से 400 लोगों की मानव तस्करी करने के अलावा डोमिनिक गणराज्य, हैती, प्यूर्टो रिको से हुई मानव तस्करी में उसका हाथ है. षड्यंत्र के तहत भाम्बा ने करीब 400 लोगों की 2013 से 2015 के बीच गैरकानूनी तरीके से अमेरिका में प्रवेश में निजी तौर पर सहायता की. जिसके लिए लोगों ने भारत से अमेरिका ले जाए जाने के लिए 30 हजार से 85 हजार अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया. कोर्ट भाम्बा के खिलाफ अप्रैल में सजा का एलान करेगी.