अमेरिका में वीजा नियमों का उंल्लघन करने वाले 600 भारतीय छात्रों के खिलाफ कार्रवाई का मामला अभी चल ही रहा है कि नई खबर श्रीलंका से आई है. जहां वीजा नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 73 भारतीय छात्रों को गिरफ्तार किया गया है. इमिग्रेशन ऐंड एमिग्रेशन डिपार्टमेंट की टीम ने भारतीय मूल के 73 लोगों को मतुगामा की एक फैक्ट्री से गिरफ्तार किया गया. वे वीजा की अवधि खत्म होने के बाद भी वहां रह रहे थे. इससे पहले पिछले महीने इंगिरिया की फैक्ट्री में काम करने वाले 24 भारतीयों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अमेरिका में हुई घटना पर भारत ने पीडित छात्रों को मदद का आश्वासन दिया है. लेकिन श्रीलंका की घटना पर अब तक भारत सरकार की ओर से कोई बयान जारी नहीं हुआ है.