यदि आप अपने बच्चे को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए विदेश भेजना चाहते हैं तो इसके लिए किसी एजेंट का सहारा न लें, वरना आपके साथ भी वही घटना घट सकती है जो अमेरिका में भारतीय छात्रों के साथ घट रही है. दरअसल यहां एडमिशन घोटाले में करीब 800 भारतीय छात्र फंसे हैं. दरअसल अमेरिका में मान्य दस्वतावेजों के बिना रह रहे लोगों को पकड़ने के लिए गृह विभाग ने एक फेक यूनिवर्सिटी बनाई थी. इसके जरिए पहले छात्रों की पहचान की गई और फिर उन्हें हिरासत में लिया गया. स्टिंग ऑपरेशन के बाद 200 से ज्यादा भारतीय छात्रों को हिरासत में लिया गया है और 600 छात्रों को वारंट देकर वापिस भारत भेजा जा रहा है. इन सभी पर इमिग्रेशन नियमों के उल्लंघन का आरोप है.