रात की शिफ्ट में काम करने वालों के लिए यह जान लेना जरूरी है कि, काम के कारण उनके ​डीएनए को नुकसान पहुंच रहा है. इस बात का खुलासा एनेस्थीसिया एकेडमिक जर्नल की रिपोर्ट में हुआ है. रिपोर्ट की माने तो रातभर जागने के बाद भी पर्याप्त नींद न ली जाए तो डीएनए के खराब होने की रफ्तार 25% और बढ़ जाती है. रात को काम करने वालों में कैंसर, दिल और दिमाग की बीमारियां होने की आशंका आम लोगों के मुकाबले 30 प्रतिशत ज्यादा है.