बिहार राज्य के नालंदा जिला नगरनौसा प्रखंड से जुल्फिकार जीविका मोबाइल वाणी के द्वारा स्वच्छ भारत मुहिम के तहत हर घर में शौचालय के सम्बन्ध में बीपीएम उमा शंकर भगत जी का साक्षात्कार हमारे साथ साझा कर रहे है।जिसमे उमा शंकर जी बता रहे हैं कि हमलोग पिछले डेढ़ साल से निरंतर हर घर शौचालय निर्माण के लिए सबको प्रेरित कर रहे हैं।इसके साथ ही शौचालय निर्माण के बाद मिलने वाली राशि के लिए जो भी आवेदन आते हैं, उन्हें बीडीओ के कार्यालय में जमा भी कर रहे हैं।लेकिन पिछले कुछ दिनों में इसमें बदलाव हुआ है, और यह निर्देश दिया गया है कि 1 जुलाई 2018 से 15 अगस्त 2018 तक पुरे नालंदा जिला में स्वच्छ जीवका-स्वच्छ बिहार अभियान चलाया जा रहा है।इस अभियान में मुख्य भुमिका जीविका स्वयं साहयता समूह की दीदियाँ निभा रही हैं।पुरे नालंदा जिला में कुल 25144 स्वयं साहयता समूह है,इन समूहों से लगभग 3 लाख दीदियाँ जुड़ी है।इनमे से 40 % दीदियों के यहाँ अभी तक शौचालय निर्माण नहीं किया गया है। इस अभियान के तहत जिन दीदियों ने अब तक शौचालय नहीं बनवाया है,उन्हें समुह से ऋण ले कर शौचालय निर्माण करना है।इसके बाद अपने आधार कार्ड और पासबुक के फोटो कॉपी के साथ आवेदन बीपीआई में जमा करना है।आवेदन देने के बाद इसकी जाँच ग्राम संगठन की दीदियाँ अध्य्क्ष और सचिव करेंगी।जाँच के बाद बीडीओ द्वारा बिना किसी बाहरी हस्तक्षेप के शौचालय निर्माण के लिए मिलने वाली राशि लाभुक को दे दी जायेगी।