बिहार राज्य के नालंदा जिला हरनौत प्रखंड से संतोष जीविका मोबाइल वाणी के द्वारा बीपीएम का साक्षात्कार साझा कर रहे हैं।जिसमें वो जानकारी दे हैं कि स्वच्छ जीविका-स्वच्छ बिहार अभियान का उद्देश्य है, पुरे नालंदा जिला को 15 अगस्त 2018 तक खुले में शौच मुक्त बनाना है।इस अभियान का लक्ष्य है, सभी दीदियों के घर शौचालय हो।जिन दीदियों के घर अब तक शौचालय निर्माण नहीं हुआ है।उन्हें 15 अगस्त के पहले ही शौचालय का गढ़ा कर शौचालय तैयार कर लेना है।शौचालय निर्माण के बाद इसकी जानकारी अपने ग्राम संगठन को देनी है।जीविका दीदियों के लिए ख़ास 1 पन्ने का फॉर्म है , जिसे भर कर ग्राम संग़ठन में देना है।इसके बाद इसे जीविका कार्यालय में जमा कराना है।इसके बाद इसे समय पर ब्लॉक भेजा जाएगा और सरकार की ओर से जो प्रोत्साहन राशि मिलनी है, वो आसानी प्राप्त हो सके।इसके साथ ही अगर कोई दीदी पैसे के अभाव में शौचालय निर्माण नहीं करा पा रहीं हैं, तो इनके लिए व्यवस्था की गयी है कि वो समुह से पैसे की माँग करें।जिसके बाद उन्हें समह से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।समुह में अगर पैसों की दिक्कत होगी तो उन्हें ग्राम संगठन से पैसे दिए जायेंगे।अगर ग्राम संगठन के पास भी पैसों की कमी होगी तो उन्हें त्वरित ही सीएलएफ से राशि आबंटित कराई जायेगी।इसके बाद भी अगर कोई दीदी शौचालय निर्माण नहीं करवाती हैं,तो उन्हें भविष्य में कई तरह की सरकारी योजनाओं से वंचित रहना पड़ेगा।इस अभियान के तहत अगर ग्राम संगठन की सभी दीदियों ने शौचालय का निर्माण करा लिया तो 15 अगस्त के कार्यक्रम में उस ग्राम संगठन की दीदियों को सम्मानित किया जाएगा, और पुरस्कार के तौर पर तीन हज़ार की राशि ग्राम संग़ठन को दी जायेगी।इन सब के साथ ही उन दीदियों का नाम पुरे राज्य में होगा।इन सभी लाभ को प्राप्त करने के लिए सबसे पहले दीदियों को घर में शौचालय निर्माण करवाना होगा