तन मन और हम - जाने अपने सवालों के जवाब के इस कड़ी में हम जानेंगे यौन अधिकारों एवं प्रजनन स्वास्थ्य से जुड़ी मुद्दे पर कुछ ख़ास बातें ? जब गर्भवती महिला अगर बच्चा नहीं रखना चाहती है तो किस दवा का प्रयोग करती है इस बारे में विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
तन मन और हम - जाने अपने सवालों के जवाब के इस कड़ी में हम जानेंगे कि पीरिएड अनियमित होने का क्या कारण है ? गर्भनिरोधक की गोली खाने या मस्त गोली खाने से क्या गर्भ नहीं ठहरता है और इस बारे में विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
तन मन और हम - जाने अपने सवालों के जवाब के इस कड़ी में हम जानेंगे कि पीरिएड के दौरान उल्टी और सिर में दर्द क्यों होता है ? इस बारे में विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
तन मन और हम - जाने अपने सवालों के जवाब के इस कड़ी में हम जानेंगे कि माला डी की गोली खाने के बाद भी गर्भ ठहरने का कारण क्या है ,अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
तन मन और हम - सवालों के जवाब कार्यक्रम के अंतर्गत जानते हैं - पीरिएड के समय पेट में दर्द क्यों होता है...
तन मन और हम - सवालों के जवाब कार्यक्रम के अंतर्गत जानते हैं कि एक महीने से लगातार माहवारी होने पर डॉक्टर की सलाह लेना बहुत ही जरुरी है ..
तन मन और हम - सवालों के जवाब कार्यक्रम के अंतर्गत जानते हैं कि परिवार नियोजन से संबंधित गर्भनिरोधक गोली को लेने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना बहुत ही जरुरी है ..
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
माहवारी जब नहीं आ रही है, मतलब खत्म हो गई है। उनके हिसाब से तो महिला फिर गर्भधारण की तरफ आप निश्चिंत हो जाती हैं तो फिर गगर्भधारण कैसे हो जाता है गर्भवती कैसे हो जाती है। वो पूछ रही है क्योंकि तब तक आपका महावारी पूरा खत्म नहीं हुआ है।आप सोच रहे हैं। उसके बाद आपने एक और भी सवाल पूछा है कि 45 साल की उम्र के बाद महावारी जब आती है तो वह ज़्यादा दिन तक क्यों रहती है,देखिये ये कोई निर्धारित बात नहीं होती की जब तक आपने अभी खत्म हो गया। मनाइये आप 45 की हो रही है कुछ दिनों के लिए रुक गया आप कह सकते है प्रीमोनोपोज इसे हम कहते हैं, ठीक है न , की अभी तक मोनोपोज ठीक तरह से है पूरा हुआ है या अभी तक वह मुक़्क़मल है नहीं ,यानी शरीर में अंडा कभी भी बन सकता है। असल में बहुत सारी महिलाओ को इसकी गलतफहमी है कि अभी मेरा 3 - 4 महीने से नहीं आया तो शायद खत्म हो गया और अभी आएगा नहीं।अब मैं आराम से बैठूंगी, ऐसे नहीं होता। मोनोपोज के लिए बहुत सारी महिलाएं जो है। हम प्रीमोनोपोज बोलते हैं तो रुकती है छह-सात महीने फिर आ जाती है। फिर आती है फिर रूकती है और यह सिलसिला लंबे समय तक भी चल सकता है 5 साल 10 साल भी चल सकता है तो ये मत सोचिये की आप 45 की तो आपका खत्म हो जाना चाहिए? आमतौर पर हम 50 के ऊपर मान के चलते हैं। कई कई लोगों का उसे पहले भी खत्म हो जाता है। कोई बात नहीं। आपकी फैमिली ट्री के पर आपके गुणसूत्र पर डिपेंड करता है। यह बात कि आप निश्चिंत हो रही है लेकिन असल में अब तक महावारी खत्म हुई नहीं है। मोनोपोज आया नहीं है ठीक तरह से और फिर आप के 45 उम्र कहां है तो मैं उसका भी बता रही हूं कि 45 46 कुछ नहीं होता है। हर औरत की माहवारी बंद होने का अपना एक टाइम होता है। जब आपको लगे कि हां हो गया है तो एक बार हमें डॉक्टर से जांच करानी होती है। वही बताएंगे कि अभी अंडा अंदर बन रहा हैकि नहीं बन रहा है। अभी तैयार हो रहा है कि नहीं वही केवल एक जाँच करके बता सकते हैं आल - राइट उम्मीद करती हूँ कि आप स्वस्थ हैं और ठीक-ठाक है।