बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के नगरनौसा प्रखंड से शम्भू प्रसाद ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि महिलाओं को भूमि का अधिकार देने का कानून तो बहुत पहले ही बन गया था पर यह धरातल पर नहीं उतरा था जिस कारण अभी महिलाओं से ज्यादा पुरुषों को दिक्कत हो रही है। क्योंकि अगर उन्हें पैतृक संपत्ति का अधिकार मिल जाता तो वो सशक्त हो कर पारिवारिक गतिविधियों को संभाल लेती। अगर उन्हें जमीनी अधिकार मिलता तो उन्हें मायके और ससुराल में दिक्कत नहीं होता। आजकल समाज में महिला जलाई जा रही है क्योंकि उनके पास कुछ नहीं रहता है। पिता निश्चिंत रहते है कि उन्होंने दहेज़ देकर शादी लड़की का करा दिए ,अब सब ठीक है। परन्तु देश में अधिकतर अपराध दहेज़ के कारण ही हो रहा है। अगर महिला को पैतृक संपत्ति में अधिकार मिलने लगता तो यह अपराध भी कम होने लगता।
बिहार राज्य के जिला नालंदा से रूपा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से बिपिन कुमार से हुई। बिपिन कुमार यह बताना चाहते है कि महिलाओं को जमीन पर अधिकार नहीं मिलना चाहिए क्योंकि उनको ससुराल और नईहर में जमीन मिल जायेगा तो दोनों पक्षों में लड़ाई हो जायेगा। महिलाओं के नाम से जमीन रहेगा तो झगड़ा हो जायेगा। बेटा नहीं है तब महिला के नाम पर जमीन होना चाहिए
बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के चंडी से रूपा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अविनाश कुमार चौधरी से हुई। ये कहते है कि महिलाओं का जमीन पर अधिकार नहीं होना चाहिए। यहाँ हर तरह की महिलाएं है। इनके अनुसार महिला के नाम से जमीन होगा तो कभी भी लड़ाई झगड़ों में महिला इसका गलत इस्तेमाल कर सकती है। भले ही बच्चे या पति का नाम से जमीन रहे ,ये मंजूर है पर महिला के नाम से जमीन नहीं होना चाहिए
बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के हिलसा प्रखंड से कुंजन ,मोबाइल वाणी के माध्यम से पिंकी कुमारी से बात हुई। ये कहती है कि इनका जमीनी में अधिकार नहीं है। इनका जमीन में अधिकार नहीं होना चाहिए क्योंकि भाई का ही अधिकार है तो जमीन का मालिक वही है
बिहार राज्य के नालंदा ज़िला से रूपा कुमारी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से आरती देवी से बात हो रही है। ये कहती है कि जमीन पर महिला का अधिकार होना चाहिए।इनके ससुराल में पति ने जमीन लिया लेकिन पति के नाम पर जमीन है। जमीन पर इनका नाम इनके पति और बच्चे ने नहीं होने दिया।
बिहार राज्य के नालंदा ज़िला से रूपा कुमारी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से ललिता देवी से बात हो रही है। ये कहती है कि जमीन पर महिला का अधिकार होना चाहिए। इनके पास अपना दो कट्ठा जमीन है जो इन्हे मायके की और से मिला है ।ससुराल में इन्हे ताना मिलता है और प्रताड़ित किया जाता है कि दहेज़ के बदले जमीन मिला है। महिला के पास जमीन का अधिकार होने से कोई फायदा नहीं है
बिहार राज्य के नालंदा ज़िला से रूपा कुमारी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से विनीता कुमारी से बात हो रही है। ये कहती है कि जमीन पर महिला का अधिकार होना चाहिए। पर यह सोच से ससुर व पति महिला को अधिकार नहीं देते है क्योंकि महिला का जमीन पर अधिकार हो जाने पर अगर वो पति को छोड़ कही और शादी कर लेती है। जमीन का कोई कदर नहीं रह जाता है।
बिहार राज्य के नालंदा जिला के हिलसा प्रखंड से कुमारी आकांक्षा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वे लू के कहर से बचने के लिए हलके कपड़े पहनती हैं और घर से बाहर निकलते समय अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखती हैं
बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के नगरनौसा से दीपा ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि हमारे देश में 40 डिग्री से पार तापमान बढ़ा हुआ है। लोगों को गर्मी से समस्या हो रही है। जनता गर्मी से ग्रसित हो रहे है। कई लोग बीमार हो रहे है। गर्मी बढ़ने का कारण है कि लोग पेड़ों को काट रहे है पर पेड़ों को लगाने का काम नहीं कर रहे है। पेड़ नहीं होंगे तो बारिश नहीं होगी। शुद्ध हवा नहीं होगी। गर्मी से पानी की समस्या बढ़ जाती है।गर्मी से बच कर रहे। लू से बचने के लिए तेज़ धूप पर बाहर न निकले। सुरक्षित रहे और अपने घर में रहे। बहुत अधिक पानी बर्बाद न करें। बिजली का उपयोग भी कम करें।
बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के नगरनौसा प्रखंड से दीपा ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि लैंगिक हिंसा में लोगों के बीच भेदभाव किया जाता है । समाज में आज भी भेदभाव प्रबल है। गरीबों ,महिलाओं के साथ भेदभाव होते रहता है। आज भी समाज में सुधार लाने की ज़रुरत है। लोगों की सोच में बदलाव लाना ज़रूरी है