बिहार राज्य के नालंदा जिले से अम्बिका कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि नन्ही कहनियाँ मे सुना -छोटे बच्चे को ज्ञान माँ ही देती है। बच्चों को पहला ज्ञान माँ-बाप देते हैं। दूसरा ज्ञान टीचर देते हैं

शराब बंद होने पर भी शराब का सेवन चल ही रहा है किसी-किसी घर में तो इतना ही दिक्कत है खाने का पैसा रहे चाहे नहीं रहे शराब पीना ही पीना है

जब लड़कियां 12 13 साल के हो जाते हैं तो उसको पीरियड शुरू हो जाता है और लड़की शुरू में बहुत ज्यादा नर्वस हो जाती है

सूरज आया साथ है उजाला लाया

लड़कियों को कम उम्र में शादी करने से उसकी लाइफ बर्बाद हो जाता है लड़कियों को उम्र कम से कम 18 से 21 साल के बीच में होना चाहिए उसमें लड़की पूर्ण रूप से तैयार हो जाते हैं

सुनने मैं बहुत अच्छा लगा

बिहार राज्य के नालंदा जिले से सोनू कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से कविता सुनाया। कविता के बोल हैं - सूरज निकला पंछी जागे

बिहार राज्य के नालंदा जिले से शबनम कुमारी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि इन्होने मेरी आवाज मेरी पहचान मंच पर प्रसारित "नन्ही कहानियां" सुना और इनको बहुत पसंद आया। विशेषकर जिसमे बताया गया था - मम्मी की चूड़ी गोल-गोल,दादी की रोटी गोल-गोल,दादा का चश्मा गोल-गोल,भैया का लट्टू गोल-गोल,पापा का पैसा गोल-गोल। साथ ही ये गोल-गोल घूम के खेलती भी हैं

इसकी बुवाई जून तथा जुलाई में किया जाता है इसका कटाई जनवरी या फरवरी में किया जाता है

मेरी आवाज मेरी पहचान पर सुने हैं तो हम अपने बच्चों को कम उम्र में शादी नहीं करेंगे