लड़की तो अपने संभालने लाइक होती नहीं है और उसको तुरंत बच्चा संभालना पड़ता है

उनका पशु 4 साल से दूध दे रही है जब से पशु रखे हैं तब से उनका कोई चीज का दिक्कत नहीं होता है

कराया जाता पहले गोल बैठक कराया जाता उसके बाद पैसे की बचत के बारे में जानकारी दी जाती है

अंतकाल पछताएगा प्राण जाएगा छूट

बंटी और बबलू का

गणेश भगवान को दुबे बहुत पसंद है लड्डू के उनको बहुत पसंद है

बच्चे जब भी बाहर से खेल करके आए तो उसको साबुन से हाथ धुलना चाहिए और सप्ताह में एक दिन नाखून जरूर काटे बच्चों के साथ सफाई पर जरूर ध्यान दें

बिहार राज्य के नालंदा जिले के हिलसा प्रखंड से सरिता कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से उषा कुमारी से साक्षात्कार लिया। उषा कुमारी ने बताया कि बच्चों को सुबह उठा कर लेट्रिन करवा कर कुल्ला करवाना चाहिए । फिर ब्रश करवा कर नहलाना चाहिए । नहलाने के बाद कुछ खिला कर पढ़ने के लिए बैठाना चाहिए .उसके बाद स्कुल बैग चेक कर के लांच दे कर स्कूल भेज देना चाहिए । सभी लोगों को ऐसे ही बच्चों की देखभाल करनी चाहिए।

चींटी कितने छोटे जंतु है चींटी 24 घंटे चलते हैं सिर्फ 15 मिनट चींटी सोता है

कभी करेला पपीता नहीं खाया उसे मृत्यु भी हो सकता है