Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के नालंदा जिला से बच्ची ने कविता प्रस्तुत किया। कविता का शीर्षक है "गर्मी से ताप्ती धरती"

झारखण्ड राज्य के लोहरदगा ज़िला से प्रिंस ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि उनके दो बच्चे है। एक बच्चा जो दो वर्ष का है उसे गिनती सीखाने में बहुत अच्छा लगता है क्योंकि वो पीछे पीछे गिनती बोलता है।

नालंदा जिला से आकांक्षा , की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से पुष्पा देवी से हुई , पुष्प देवी बताती है कि जल जीवन मिशन के तहत समय से नहीं मिलता है पानी लोग है परेशान। सभी नल जल ख़राब हो गया है। लोगो को पानी बहुत दूर से लाना पड़ता है। चापाकल भी ख़राब है। लोग बहुत परेशान है।

नालंदा जिला से आकांक्षा , की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से पुष्प देवी से हुई , पुष्प देवी बताती है कि बेटियों को पढ़ाना बहुत जरूरी है, उसका उज्ज्वल भविष्य बनाना चाहिए। उन्हें अच्छी शिक्षा देनी चाहिए। सरकार ने बेटियों को निःशुल्क कलम ,कॉपी और पोशाक उपलब्ध करवाए है।

बिहार राज्य के जिला नालन्दा से प्रिंस , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि उनको जल जीवन मिशन कार्यक्रम सुनकर अच्छा लगा

बिहार राज्य के जिला नालंदा से रूपा कुमारी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि पहले पानी के लिए बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था। दूसरे के घरों से पानी लाना पड़ता था। लेकिन अब नल जल योजना के तहत लोगों को पानी दिया जा रहा है। अगर कहीं पाइप में लीकेज है तो उसे तुरंत ठीक करवाना चाहिए इससे पानी की बर्बादी होती है।

मोबाइल वाणी के माध्यम से रूपा कुमारी , यह बताना चाहती है कि कन्या सुकन्या योजना और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी योजनाओं के तहत लड़कियों को शिक्षा दी जा रही है। जैसे पहले बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं, लेकिन अब वे स्कूल जाने लगी हैं। बेटी और महिलायें सशक्त हो गई है। बेटियां आगे बढ़ रही है। पहले के समय में बेटियों को गर्भ में ही मार दिया जाता था, और बेटियों को शिक्षा से वंचित रखा जाता था। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से लोगों को बहुत लाभ हुआ है। बेटियां अब स्कूलों जाने लगी है ,हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है।

बिहार राज्य के नालंदा जिले के चंडी ब्लॉक से स्वीटी रानी , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि वह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम सुनती है , उनको कार्यक्रम सुनकर बहुत अच्छा लगता है। इस कार्यक्रम में बेटियों के हित के बारे में बातें की गई है। अब लोग बेटियों को शिक्षा दे रहे है। इस कार्यक्रम से समाज में लोग जागरूक हो रहे है। पहले लोग बेटियों के जन्म लेने पर उनकी शादी को लेकर दुखी हो जाते थे , लेकिन जब लोगों की सोच बदली है तो लोग बेटा और बेटियों को एक समान मानते है। बेटियों को पढ़ाने से वह जीवन में आगे बढ़ेगी।

बिहार राज्य के चंडी ब्लॉक नालंदा जिले से स्वीटी रानी , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि पानी की समस्या से लोग परेशान है। समय पर पानी नहीं दिया जाता है। कोई इस पर ध्यान नहीं दे रहे है। तीन -तीन दिन तक पानी नहीं मिलता है। उनके क्षेत्र में पानी की बहुत बड़ी समस्या है। पानी की बर्बादी भी हो रही है। सही समय से पानी नाह चलाया जा रहा है , कई लोग नल खुले छोड़ देते है , जिससे पानी की बर्बाद होती है।