बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के हिलसा प्रखंड से आकांक्षा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से राखी कुमारी से हुई। राखी बताती है कि महिला सामाजिक चक्र को शिक्षित हो कर तोड़ सकती है। महिला सिलाई ,ब्यूटिशियन ,मुर्गी पालन कर के रोजगार के अवसर बना सकती है

बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के हिलसा प्रखंड से आकांक्षा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से शांति देवी से हुई। शांति बताती है कि महिला के नाम से जमीन होना ज़रूरी है। बेटा माता पिता की सेवा नहीं करते है और बहु भी आजकल सास ससुर को नहीं पूछती है। इसीलिए बेटी के नाम से जमीन होना चाहिए

बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के हिलसा प्रखंड से आकांक्षा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से शालिनी कुमारी से हुई। शालिनी बताती है कि महिलाओं को शिक्षित होना ज़रूरी है। शिक्षित हो कर वो अपने परिवार को बढ़ाएगी ,नौकरी करेंगी

बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा ब्लॉक से कुमारी आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से उर्मिला देवी से हुई। उर्मिला देवी यह बताना चाहती है कि उनके पास खेत है जिसमे वह धान रोपाई करती है और अन्य फसल उगाती है। फसल उगा कर अपना परिवार चलाती है। महिलाओं के नाम से जमीन होना चाहिए , ताकि वह दूसरे के अधीन नहीं रहे।

बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा ब्लॉक से कुमारी आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से उर्मिला देवी से हुई। उर्मिला देवी यह बताना चाहती है कि उनके पास जमीन है जिसमे वह धान रोपाई करती है और अन्य फसल उगाती है। महिलाओं के नाम से जमीन होना चाहिए। उनके नाम से भी जमीन है। उनके नाम से जमीन का रशीद कटता है।

बिहार राज्य के नालंदा जिला के हिलसा प्रखंड से आकांक्षा कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से अनुष्का से बातचीत किया। बातचीत के दौरान अनुष्का ने बताया कि पति के संपत्ति में महिलाओं अधिकार मिलना चाहिए । महिला के नाम से संपत्ति होगा तो महिलाएं खेती कर सकती है। और खेती कर के अपना और अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित बना सकती है।

बिहार राज्य के नालंदा जिला के हिलसा प्रखंड से आकांक्षा कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से अनुराधा कुमारी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान अनुराधा ने बताया कि महिलाओं के नाम से संपत्ति होना चाहिए। महिला के नाम से संपत्ति होगा तो महिलाएं खेती कर सकती है। और खेती कर के अपना और अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित बना सकती है

बिहार राज्य के नालंदा जिला के हिलसा प्रखंड से आकांक्षा कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से संध्या कुमारी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान संध्या ने बताया कि महिलाओं को शिक्षित होना बहुत जरूरी है। महिलाएं शिक्षित होगी तो अपने बच्चों को शिक्षित कर पाएंगी साथ ही महिलाएं शिक्षित हो कर खुद का रोजगार कर आत्मनिर्भर बन सकती है

बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा ब्लॉक से उर्मिला देवी , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि उनको स्नेहा डॉक्टर की कहानी सुनकर अच्छा लगा

बिहार राज्य के जिला नालन्दा के हिलसा ब्लॉक से कृष्णा देवी , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि उनको स्नेहा की कहानी सुनकर अच्छा लगा।