बिहार राज्य के नालंदा जिले के हिलसा प्रखंड से आकांक्षा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से शिक्षा पटेल से साक्षात्कार लिया। शिक्षा पटेल ने बताया कि इन्होने '"बचपन मनाओ बढ़ते जाओं" कार्यक्रम में सुना है कि बदलते मौसम में बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। एक मौसम जाता है और दूसरा मौसम आता है तो,हवा में बदलाव होता है और खांसी-बुखार होता है। बच्चों को बीमारी से बचाने के लिए विटामिन सी युक्त फल खिलाना चाहिए।
बिहार राज्य के नालंदा जिले के हिलसा प्रखंड से आकांक्षा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से शिक्षा पटेल से साक्षात्कार लिया। शिक्षा पटेल ने बताया कि इन्होने '"बचपन मनाओ बढ़ते जाओं" कार्यक्रम में सुना है कि बदलते मौसम के अनुसार बच्चों को कपड़ा पहनाना चाहिए। कार्यक्रम बहुत अच्छा लगा
बिहार राज्य के नालंदा जिले के हिलसा प्रखंड से आकांक्षा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से शिक्षा कुमारी से साक्षात्कार लिया। शिक्षा कुमारी ने बताया कि इन्होने '"बचपन मनाओ बढ़ते जाओं" कार्यक्रम में सुना है कि रंगीली रंगों से कुछ बना रही थी। माँ के दुपट्टे पर रंग बिखेर कर रंगीली ने रंगबिरंगे चित्र बनाए।
बिहार राज्य के नालंदा जिले के हिलसा प्रखंड से आकांक्षा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से शिक्षा पटेल से साक्षात्कार लिया। शिक्षा पटेल ने बताया कि इन्होने '"बचपन मनाओ बढ़ते जाओं" कार्यक्रम में सुना है कि कोल्ड ड्रिंक ,चिप्स इत्यादि जंकफूड बच्चों को खाने के लिए नही देना चाहिए,बल्कि घर का बना पौष्टिक भोजन देना चाहिए
बिहार राज्य के नालंदा जिले के हिलसा प्रखंड से आकांक्षा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि इन्होने '"बचपन मनाओ बढ़ते जाओं" कार्यक्रम में सुना है कि एल्मो नमक छोटी बच्ची घर के सामानों का उपयोग कर के अपने पिता के साथ घर बना रही थी। घर के बाहर लाठी के रूप में सिपाही भी रख दिया
Transcript Unavailable.
जीविका द्वारा मदद मिलने से मुर्गी पालन कर करके अपने आजीविका चला रहे हैं
श्रोता मछली पालन करके अपने आजीविका चला रहे हैं
पहले हॉस्पिटल दूसरा एम्बुलेंस तीसरा आशा दीदी का नंबर चौथा खून देने वाला आदमी
चेक करवाना चाहिए टीटी का सी लेना चाहिए तीसरा संतुलित पौष्टिक आहार लेना बहुत जरूरी है छोटा पर सब का डेट याद रखना जरूरी