बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के चंडी प्रखंड के माधवपुर बाजार से रूपा ,मोबाइल वाणी के माध्यम से पूजा वर्मा से बातचीत कर रही है। ये कहती है कि महिलाओं को शिक्षित होना ज़रूरी है। इससे वो आगे बढ़ सकती है। उनका मान सम्मान बढ़ेगा। पहले महिला को सम्मान नहीं मिलता था ,उनकी कोई अहमियत नहीं होती थी पर अगर महिला के नाम से जमीन हो जाएगा तो उन्हें परिवार में इज्जत और मान सम्मान मिलेगा
बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के चंडी प्रखंड के माधवपुर बाजार से रूपा ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बबिता से बातचीत कर रही है। ये कहती है कि महिला के नाम से जमीन मिलना चाहिए। लेकिन इन्हे नहीं मिलता है। घर वाले खेत ,जमीन बेच कर लड़की का दहेज़ देते है लेकिन इसके बदले जमीन ही मिलना चाहिए। ऐसा नहीं होना चाहिए। माता पिता इस बात को मानते नहीं है
बिहार राज्य के नालंदा ज़िला से रूपा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से गोकुलपुर निवासी इंदु देवी से हुई। ये कहती है कि महिलाओं के नाम से जमीनी अधिकार होना चाहिए। महिला का नाम से जमीन होगा तो लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। अगर पति जमीन ले रहे है तो उनके बाद भाई का अधिकार होता है और इसी जगह अगर महिला जमीन लेती है तो जमीन पर केवल उसी का अधिकार रहेगा
बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता संगीता कुमारी ने बाबे कुमार से साक्षात्कार लिया।बाबे कुमार ने बताया कि महिलाओं को सम्पत्ति में अधिकार मिलना चाहिए। यदि महिलाओं को सम्पत्ति में अधिकार मिलेगा तो वो ससुराल में विपरीत परिस्थिति में अच्छे से रह पाएंगी और परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा। साथ ही उनकी ज़िन्दगी बेहतर होगी एवं आत्मनिर्भर बनेगी । बातचीत सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और सुनें पूरी बात ।
बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के चंडी प्रखंड से रूपा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सुष्मिता कुमारी से हुई। ये कहती है कि महिलाओं के नाम से जमीन होना चाहिए। सुष्मिता के नाम से भी जमीन है ,इनके पति ने जमीन दिलाने में सहमति जाहिर किया था। इनके घर में किसी को इनके नाम से जमीन होने पर आपत्ति नहीं हुई। अगर महिला के नाम से जमीन रहेगी तो वो आगे के समय में किसी भी परिस्थिति में आत्मनिर्भर रहेगी
बिहार राज्य के नालंदा जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता संगीता कुमारी ने चंदन कुमार से बातचीत की जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि महिलाओं को संपत्ति पर अधिकार मिलना चाहिए। इससे समाज में भेदभाव खत्म होगा। इसके साथ ही उनका मान सम्मान भी बढ़ेगा। भविष्य में अगर उन्हें कोई काम नहीं मिला तो उस जमीन पर काम कर या कुछ और व्यवस्था कर मुश्किल समय में गुजर-बसर आसानी से कर सकती हैं। महिलाओं और समाज में इस विषय के प्रति जागरूकता की कमी हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा सकता है
बिहार राज्य के नालंदा जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता संगीता कुमारी ने तलत कुमारी से बातचीत की जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि महिलायें अपने अधिकारों के बारे में नहीं जानती है। इसलिए वो कभी आवाज नहीं उठाती है
बिहार राज्य के नालंदा जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता संगीता कुमारी ने अस्मीता कुमारी से बातचीत की जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि महिलाओं को अपने अधिकार के लिए खुद आगे आ कर आवाज उठानी पड़ेगी। क्योंकि अधिकार मिलेगा तो ही उनका भविष्य सुरक्षित और बेहतर होगा। इसके साथ ही समाज से लड़का-लड़की का भेदभाव भी खत्म हो सकता है, समाज के सोच में बदलाव इस कार्यक्रम के जरिये आ सकता है।
बिहार राज्य के नालंदा जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता संगीता कुमारी ने अंकित कुमार से बातचीत की जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि महिलाओं को भुमि पर अधिकार मिलना चाहिए। इससे उनका भविष्य सुरक्षित होगा। इसके साथ ही वो आत्मनिर्भर बनेगी। लेकिन हमारा समाज पुरुष प्रधान है। इस कारण महिलाओं को अपने अधिकारों के बारे में जानकारी ही नहीं होती है। जिस कारण ना उन्हें अधिकार मिलता है और ना ही इसके विरुद्ध वो कोई आवाज उठा पाती हैं
बिहार राज्य के नालंदा जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता संगीता कुमारी ने किशन कुमार से बातचीत की जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि महिला को जमीन पर अधिकार नहीं मिलना चाहिए। मायके में उनका अधिकार रहा तो इससे भाई बहन के रिश्ते खराब हो सकते हैं। उनका हक केवल ससुराल में होना चाहिए