बिहार राज्य के नालंदा जिला के हरनौत प्रखंड से ज्ञानती देवी ने मोबाइल वाणी को बताया कि वे मजदूरी करके अपना घर चलाती हैं लेकिन लॉक डाउन के दौरान काम बंद होने की वजह से उन्हें काफी परेशनी हो रही है। उन्होंने बताया कि राशन नहीं मिलने के कारण उनकी परेशानी और अधिक बढ़ गई।है।
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के नालंदा जिला के हरनौत प्रखंड से राम कुमार सिंह मेरी आवाज़ मेरी पहचान के माध्यम से कहते है कि वे हरनौत में चाय बेचते थे। वे खगड़िया के निवासी है लॉकडाउन हो जाने के कारण वे हरनौत के पटेल नगर में फस गए है। इनके पास पैसा और खाना नहीं है। भूखे रहने को मजबूर है
बिहार राज्य के नालंदा जिला के हरनौत प्रखंड के शेरपुर पंचायत से रागिनी कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है की, बिहार सरकार ने लॉकडाउन को देखते कहा है, की जो लोग रोज कमाने खाने वाले लोग है, अगर उनके पास जनधन बैंक खाता है। तो उन गरीब परिवारों के बैंक खातों में 1000 रूपए की मदद दी जएगी इस लॉकडाउन की स्थिती में राशन खरीदने में परेशानी ना हो।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य से सुमित कुमार ने मोबाईल वानि के माध्यम से संगीता से बातचीत की। बातचीत में संगीता द्वारा पूछे गए कुछ सवालों का सुमित कुमार द्वारा जानकारी दिया गया कि पूरे विश्व में कोरोना वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है भारत में इसके आंकड़े देखे जाएं तो 3340 लोग अभी क्रोना से पीड़ित हैं। जबकि एक सौ की मौत हो चुकी है और सबसे बड़ी बात 290 लोग क्रोना से ठीक होकर के घर भी चले गए सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 551 तमिलनाडु में 474 और दिल्ली में 423 अभी क्रोना से पीड़ित मरीज हैं और अपना बिहार में 32 है जिसमें नालंदा जिला से 2 लोग पीड़ित हैं इसलिए ज्यादा डरने की बात नहीं है। सचेत रहें घर में रहें और सुरक्षित रहें आज हम आम आदमियों के कुछ सवाल मन में आ रहे हैं इस कोविड-19 के लॉक डाउन की वजह से उस सवालों को मैंने एक साथी से लिया है उनका सवाल था कि अगर किसी में समानुलु यानी खांसी सर्दी बुखार और सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो उसको क्या करना चाहिए तो मैंने उसका जवाब दिया कि सबसे पहले उन व्यक्ति को सुरक्षित करना है वह कहीं बाहर की यात्रा भी किए हैं या किसी बाहरी व्यक्ति से मिले अगर यदि नहीं है तो आप 4 से 5 दिन के बाद आप जांच करवा सकते हैं लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि आप जांच करवाने से पहले अपने घर में अपने आप को सुरक्षित करने खान स्नेह चिकने वक्त किसी के संपर्क में आए और जिस टिशु पेपर पर आप खाते हैं उस टिशू पेपर को डस्टबिन में डाल दें जहां पर किसी का संपर्क ना हो आप अपने हाथ को सांसद होते रहे हैं 10 मिनट में और यदि चार-पांच दिन में आपकी लक्षण कम नहीं हो रही है तो आप 1075 या 104 पर कॉल कर कर के डॉक्टर की सलाह लेकर के जांच करवा सकते हैं और हम सब का देश किसान प्रधान देश है तो लोग खेत में भी जाने से डर रहे हैं तो उनका भी सवाल था कि खेत में हम कैसे जाएं तो मैंने बताया कि खेतों में वायरस नहीं होता है और यदि आप के पास कोई लक्षण नहीं है तो अकेले खेत में जाकर के काम कर सकते हैं और यह सावधानी बरतनी है कि आप को घर आने से पहले हाथ को धोना है साबुन से और जाने के पहले आपको हाथ धो करके ही जाएं और आंख कान नाक मुंह सब को छूने से बचें .
Transcript Unavailable.
संतोष कुमार की रिपोट :- मोदी जी अपील पर आज रात 9 बजे जलाए। दीपावली की तरह जग मांगती गॉव.....