Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के नालंदा जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता संगीता कुमारी जानकारी दे रही हैं कि वो लगभग पाँच साल से मोबाइल वाणी से जुड़ी हुई हैं। उनके क्षेत्र में और भी चैनल हैं। जिस पर आमजनों की बातें रखी जाती है। लेकिन मोबाइल वाणी इस क्षेत्र में अधिक लोकप्रिय है। इसका साधारण सा कारण यह है की यहाँ लोगों को फोन पर केवल अपनी बात या समस्या रिकॉर्ड करनी होती है। जिससे उनकी पहचान उजागर नहीं होती है। इस कारण लोग अपनी बात बेझिझक आसानी से रिकॉर्ड करते हैं। जिसके बाद हम और हमारी टीम समस्या के समाधान के लिए हर सम्भव प्रयास करते हैं। हमने यहां नगरनौसा में दर्जनों समस्याओं पर काम किया और हमने उस समस्या को हल किया। यहां हमने मुख्य रूप से राशन कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पेंशन, विधवा पेंशन में नाम सुधारने सहित कई समस्याओं पर काम किया। समस्या ऑनलाइन होने के कारण संबन्धित अधिकारी भी त्वरित कारवाई कर हमारी मदद करते हैं। यह बात साफ नजर आती है की अगर तकनीक का सही तरीके से उपयोग किया जाए। हमारे जीवन में कई बदलाव आ सकते हैं। जैसा की मोबाइल वाणी ने अपनी तकनीक के सहारे कई लोगों के जीवन में रोशनी फैलाई है और आगे भी मोबाइल वाणी इस तरह के कार्य में आगे रहेगी
बिहार राज्य के जिला नालंदा से रूपा कुमारी , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि पहले लोगों को जब समस्या होती थी तब कोई भी समाधान नहीं हो पाता था। समस्या का समाधान करना मुश्किल था।लोग पहले समस्या होने पर बोल नहीं पाते थे। समस्या समाधान चैनल के माध्यम से इस तरह का समस्या का समाधान किया जाने लगा। समस्या समाधान चैनल में अधिक समस्या का रिकॉर्डिंग कराया जाने लगा। जिसके बाद वह समस्या को सुनकर समस्या का समाधान करती थी । जब लॉक डाउन था तब वह ऑनलाइन ही समस्या का समाधान करने का प्रयास करती थी। कई समस्या का रिकॉर्ड कराया जाता था जैसे नाली नहीं बनना , राशन कार्ड बनवाना , वृद्धा पेंशन , मोबाइल में नंबर नहीं जुड़ा होना आदि। इस तरह का समस्या का समाधान इनके द्वारा किया जाता था। उनको मोबाइल वाणी के समस्या समाधान चैनल बहुत अच्छा लगा। वह चाहती है कि इसी तरह का समस्या का समाधान मोबाइल वाणी के माध्यम से किया जाए।
मध्यप्रदेश राज्य के इटारसी ज़िला से राकेश कुमार यादव ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि महिला शिक्षित होगी तो समाज का विकास होगा। महिलाओं को शिक्षा का दुरूपयोग नहीं करना चाहिए ,इस पर गंभीरता से विचार करने की ज़रुरत है। महिलाओं की शिक्षा के लिए हर व्यक्ति को सोचना चाहिए। महिला एक साथ दो घर को शिक्षित करती है
बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के चंडी प्रखंड से रूपा कुमारी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि मोबाइल वाणी में पहले दीदियां अपनी समस्या रखते थे जिसके बाद वालंटियर के पास फॉरवर्ड किया जाता है और वो दीदियों की समस्या को सुनते थे। तरह तरह की समस्या होती थी ,जिसको अधिकारियों के पास पहुंचाया जाता था और इस अनुसार ही समस्या का समाधान होता था ।
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा ब्लॉक से कुमारी आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से चांदनी कुमारी से हुई। चांदनी कुमारी यह बताना चाहती है कि महिला को जमीन में अधिकार मिलना चाहिए। वह जमीन में फसल उगा सकती है।
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला नालंदा से सीताराम , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि वह मै कुछ भी कर सकती हूँ का एपिसोड दुबारा सुनना चाहते है
बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के नूरसराय प्रखंड से शम्भू प्रसाद ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि प्रत्येक पंचायत प्रखंड में जमीन का सर्वे किया जा रहा था ,उसका लोग विरोध कर रहे थे।क्योंकि कानूनी हक़ जो महिलाओं को दिया गया था ,उसको धरातल पर नहीं उतारा गया था। किसी पिता ने ,किसी भाई ने अपनी बेटी व बहन को जमीन में हिस्सा नहीं दिया। बकास भूमि में पहले से लोगों ने कागज़ात नहीं बनवाया लेकिन जमीन मालिक पहले से मालगुज़ारी दे रहे है। इस अनुसार मालिकाना हक़ जमीन मालिक का होना चाहिए। पर अधिकारियों द्वारा इसमें बंदरबांट किया गया। यह शुरू से वंशावली और जमीन मामला में होता आ रहा है
बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के नूरसराय प्रखंड से शम्भू प्रसाद ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि नल जल योजना ध्वस्त निकला। धरातल पर योजना का लाभ नहीं पहुँचा। जगह जगह पाइप फटा हुआ है जिससे अशुद्ध जल पीने को लोग विवश है। इसीलिए पानी उबाल कर पिये। लोगों की ही गलती के कारण पर्यावरण बिगड़ा है। वन पशु भटक रहे है और लोगों पर हमला कर रहे है। गर्मी हो या बरसात का मौसम ,लोगों को अपना बचाव खुद करना चाहिए।