बिहार राज्य के जिला नालंदा के चंडी ब्लॉक से रूपा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रीती कुमारी से हुई। प्रीती कुमारी यह बताना चाहती है कि पढ़ने से बहुत फ़ायदा है, पढ़े - लिखे रहने से आप घर का और बाहर का काम कर सकते है। आप अगर दसवीं तक भी पढ़े है तो आप बच्चों को पढ़ाकर उनकी मदद कर सकते है।

बिहार राज्य के जिला नालंदा के चंडी ब्लॉक से रूपा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से नीलू कुमारी से हुई। नीलू कुमारी यह बताना चाहती है कि महिला को शिक्षित होना जरूरी है ताकि वह कोचिंग पढ़ा सकती है। वह अपना परिवार संभाल सकती है। कई लोग यह सोचते है कि लडकियां सिर्फ घर का काम कर सकती है लेकिन ऐसा नहीं है वह सभी तरह के काम कर सकती है। महिलाओं के नाम से भी जमीन होना चाहिए अगर उनके माता - पिता उनको हक़ देना चाहते है तो दें सकते है। उनके घर में ऐसा नहीं हुआ है की किसी महिला को जमीन पर अधिकार दिया गया हो। लेकिन उनको जमीन पर हक़ मिलना चाहिए।

बिहार राज्य के जिला नालंदा के चंडी ब्लॉक से रूपा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अभिषेक कुमार से हुई। अभिषेक कुमार यह बताना चाहते है कि महिला को शिक्षित होना चाहिए लेकिन अभी तक नहीं हुए है। शिक्षित होने से जीवन में कुछ करने का हिम्मत बढ़ता है , वह अपना फैसला खुद ले सकती है। महिला मेहनत करके रोजगार में आगे बढ़ सकती है। सरकार भी महिला को पढ़ने का खर्चा दे रही है। महिलाओं को जमीन पर अधिकार होना चाहिए। उनके घर में माँ , बहन को जमीन पर अधिकार मिला है।

बिहार राज्य के जिला नालंदा के चंडी ब्लॉक से रूपा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से हमारे श्रोता से हुई। हमारे श्रोता यह बताना चाहते है कि महिला रोजगार करके गरीबी को दूर कर सकती है। महिला को शिक्षित होना जरूरी है। महिला बिज़नेस कर सकती है पढ़ाई करके तभी उनका घर चलेगा। महिला के नाम से जमीन होना चाहिए क्योंकि जमीन रहेगा तभी वह आगे बढ़ सकती है। अभी उनके घर में महिला के नाम से जमीन नहीं है।

बिहार राज्य के जिला नालन्दा के हिलसा ब्लॉक से कुमारी आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से बबला देवी से हुई। बबला देवी यह बताना चाहती है कि महिलाओं को शिक्षित होकर ही सामाजिक चक्र को तोड़ा जा सकता है। महिलाओं को घर के साथ-साथ अपना रोजगार भी करना होगा। पशुपालन, मुर्गी पालन, सिलाई आदि किया जा सकता है। महिला को हरी साग सब्जी खाना चाहिए और बिमारी से दूर रहना चाहिए।

बिहार राज्य के जिला नालन्दा के चंडी ब्लॉक से रूपा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सुनीता कुमारी से हुई। सुनीता कुमारी यह बताना चाहती है कि महिला शिक्षा के द्वारा गरीबी चक्र को तोड़ सकती है। महिला शिक्षित होगी तभी काम कर सकती है। महिलाओं के नाम से जमीन होना चाहिए जिससे वह कई काम कर सकती है।

बिहार राज्य के जिला नालन्दा के चंडी ब्लॉक से रूपा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से माला देवी से हुई । माला देवी यह बताना चाहती है कि महिला के नाम से जमीन होना चाहिए। जमीन पर अधिकार बेटी को मिलना चाहिए लेकिन उनके पास अधिक जमीन नहीं होने के कारण अपनी बेटी को नहीं दे पाएगी । महिला को शिक्षित होना जरूरी है।

बिहार राज्य के जिला नालन्दा के चंडी ब्लॉक से रूपा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से हमारे श्रोता से हुई । हमारे श्रोता यह बताना चाहती है कि महिला को शिक्षित होना जरूरी है। इससे महिला की शादी करने में अच्छा रहता है। शिक्षित होने से गरीबी दूर होता है।

बिहार राज्य के जिला नालन्दा के चंडी ब्लॉक से रूपा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सोभा देवी से हुई। सोभा देवी यह बताना चाहती है कि महिला के नाम से जमीन नहीं होना चाहिए। अगर उनका बेटा है तो कैसे महिला को जमीन मिलेगा। जिसका बेटा है उनको बेटी को जमीन पर हक़ नहीं मिलेगा

बिहार राज्य के जिला नालन्दा के चंडी ब्लॉक से रूपा कुमारी , की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से नंदनी कुमारी से हुई। नंदनी कुमारी यह बताना चाहती है कि लड़कियों को पढ़ना बहुत जरूरी है। उनको पढ़ -लिख कर आगे बढ़ना चाहिए। महिलाओं के नाम से जमीन होना चाहिए।