नमस्कार मैं शीला कुमारी , ग्राम प्रथिरौरा , पोस्ट दोइया से बात कर रही हूँ और नूरसराय प्रखंड से , और मैं माहमारी से जुडी बातें के बारे में बताना चाहती हूँ। माहमारी एक बहुत ही अधिक नाम जाना जाता है जो की लड़कियों को होता है। चौदह या पंद्रह वर्ष में आरम्भ हो जाता है और पैंतालीस वर्ष तक यह रहता है। उसमे गर्भ धारण यह पीठ पीड़ा यह सब होते ही रहती है , क्योंकि माहमारी एक ऐसी चीज़ है जो की लड़कियों को बहुत परेशान कर रखता है। कम उम्र में हो जाना, माहमारी के टाइम में चिलाना या और कुछ बातें होते है। यह सब माहमारी में आते है। जैसे की महिलाओं या लड़कियों में ये सब बातें होते है। उसे माहमारी कहते है।