बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के हिलसा प्रखंड से आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से उर्मिला देवी से हुई। उर्मिला कहती है कि इन्होने अपनी जमीन अपनी आवाज़ कार्यक्रम सुना ,इनके पति भी कार्यक्रम सुनते है। इसके बाद इन्होने और इनके पति ने यह फैसला लिया कि ये अपनी बेटी के नाम दो कट्ठा जमीन कर देंगे ताकि भविष्य में बेटी को कोई समस्या न हो