बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा ब्लॉक से कुमारी आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से स्वाति कुमारी से हुई। स्वाति कुमारी यह बताना चाहती है कि महिला पढ़ - लिख कर समाजिक चक्र को तोड़ सकती है। अगर महिला के पास जमीन रहेगा तो वह सब्जी उगा सकती है।दूकान भी खोल सकती है।