बिहार राज्य के जिला नालन्दा के हिलसा ब्लॉक से कुमारी आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से उर्मिला देवी से हुई। उर्मिला देवी यह बताना चाहती है कि महिला के नाम से जमीन होना चाहिए। अगर उनका खुद का जमीन रहेगा तो वह कोई रोजगार कर सकती है। वह उसमे फसल भी उगा सकती है और अपना घर चला सकती है।