बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा ब्लॉक से कुमारी आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अंकित कुमार से हुई। अंकित कुमार यह बताना चाहते है कि महिला के नाम से जमीन होना चाहिए। वह जमीन लेकर खेती करेगी। वह सब्जी उगा सकती है और बाजार जाकर बेच सकती है। वह अपना घर परिवार चला सकती है।