बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा ब्लॉक से कुमारी आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से जयप्रकाश प्रसाद से हुई। जय प्रकाश प्रसाद यह बताना चाहते है कि महिला के नाम से जमीन होना चाहिए। ससुराल में भी महिला का नाम से जमीन की रजिस्ट्री किया जाना चाहिए। कई लोग यह सोचते है कि महिला तलाक देकर चली जाएगी इसीलिए पुरुष जमीन पर हिस्सा नहीं देना चाहते है।