बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा ब्लॉक से कुमारी आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से उर्मिला देवी से हुई। उर्मिला देवी यह बताना चाहती है कि उनके पास खेत है जिसमे वह धान रोपाई करती है और अन्य फसल उगाती है। फसल उगा कर अपना परिवार चलाती है। महिलाओं के नाम से जमीन होना चाहिए , ताकि वह दूसरे के अधीन नहीं रहे।