बिहार राज्य के जिला नालंदा के चंडी प्रखंड से रूपा कुमारी , की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रंजू कुमारी से हुई। रंजू कुमारी के अनुसार महिलाओं को सम्मान नहीं मिलता है। महिला अगर अपने घर में रहती है तो उनको वहां बोला जाता है कि तम्हारा घर नहीं हैं घर से निकलो और ससुराल में भी ऐसा ही होता है, इसलिए महिला के नाम से जमीन होना चाहिए। जिससे वह आत्मनिर्भर बन सकती है। महिला के नाम से जमीन नहीं होने पर समाज का विकास नहीं हो पाता है। पुरुष शराब का सेवन करके अपने जमीन को बेच देते है जबकि महिला ऐसा नहीं करती है।