बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के चंडी प्रखंड के अनतपुर ग्राम से रूपा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम अश्विनी कुमार से हुई। ये कहते है कि महिलाओं के नाम से जमीन होना चाहिए। समाज की रीढ़ महिला होती है। जमीन होने से महिला आर्थिक रूप से बढ़ेगी। कई जगह महिलाओं के नाम से जमीन नहीं मिलता है लेकिन पहले की अपेक्षा समाज में बदलाव दिख रहा है। महिलाओं को शिक्षित होना ज़रूरी है। महिला माँ और एक जननी होती है