बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के चंडी प्रखंड के अनतपुर ग्राम से रूपा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम अरविन्द कुमार से हुई। ये कहते है कि महिलाओं के नाम से जमीन होना चाहिए। इनके घर में महिला के नाम से जमीन है। महिला को जमीन मिलने से कोई समस्या नहीं है। महिला के नाम से जमीन होगा तो उन्हें संतुष्टि रहेगा की उनके नाम से भी संपत्ति है