बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के चंडी प्रखंड के अनतपुर ग्राम से रूपा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम रंजीत कुमार से हुई। ये कहते है कि महिलाओं को शिक्षित होना ज़रूरी है। शिक्षित होने से महिलाओं को लाभ है। पढ़ लिख के महिला खेती बाड़ी के अलावा अन्य नौकरी भी कर सकती है। महिलाओं के नाम से जमीन मिल रहा है।