बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के चंडी प्रखंड से माधवपुर बाजार से रूपा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अभिलाषा से हुई। ये कहती है कि महिलाओं को शिक्षित होना ज़रूरी है। शिक्षित महिला रहेगी तो भविष्य में कुछ कार्य कर सकती है। अभिलाशा अभी सिलाई का कार्य करती है और श्रृंगार का दूकान चलाती है। महिला आगे बढ़ कर लोन के सहारे अपना खुद का रोजगार कर सकती है। महिलाओं को जमीनी अधिकार मिलना चाहिए ,इनके नाम से जमीन नहीं है पर आगे जमीन लेने की सोच रख रही है। जमीन का अधिकार मिलने में कोई बाधा नहीं है