बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के चंडी प्रखंड से रूपा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से पूनम कुमारी से हुई। ये कहती है कि महिला अगर पढ़ी लिखी होगी तो वो गरीबी चक्र को तोड़ सकती है। महिला के नाम से जमीन होना चाहिए। रजिस्ट्री में कम पैसा लगता है। इनका भी जमीन में अधिकार है