बिहार राज्य के जिला नालंदा के चंडी ब्लॉक से रूपा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सोनी देवी से हुई। सोनी देवी यह बताना चाहती है कि महिलाओं का जमीन पर अधिकार है। जमीन रहेगा तो आगे बढ़ सकते है , अगर पैसा नहीं है तो जमीन बेचकर अपने बच्चों का शादी कर सकते है। उनके घर में उनके सास के नाम से जमीन है। उनके नाम से जमीन लेने में कोई परेशानी नहीं हुई थी। बेटा और बेटी दोनों बराबर होता है। पढ़ - लिख कर महिला आगे बढ़ सकती है और रोजगार पा सकती है।