बिहार राज्य के जिला नालंदा के चंडी ब्लॉक से स्वीटी रानी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सीमा देवी से हुई। सीमा देवी यह बताना चाहती है कि महिला शिक्षित होकर ही गरीबी के चक्र को तोड़ सकती है। शिक्षित होकर ही विकाश कर सकती है। महिलाओं को घर परिवार के साथ -साथ घरेलु कार्य जैसे कपड़ा सिलाई करना , श्रृंगार का दूकान खोलना , बच्चे पाल के काम करना , किराना दूकान चलाना आदि काम करके अपना रोजगार कर सकती है। महिलाओं को गरीबी हटाने के लिए बिमारी को कम करके किया जा सकता है। इसीलिए उनको पौष्टिक भोजन करना चाहिए।