बिहार राज्य के जिला नालंदा के चंडी ब्लॉक से स्वीटी रानी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से आरुषि कुमारी से हुई। आरुषि कुमारी यह बताना चाहती है कि महिला शिक्षित होकर ही गरीबी के चक्र को तोड़ सकती है और विकास कर सकती है। महिला रोजगार के अवसर को बढ़ाने के लिए घरेलु कार्य के साथ - साथ सिलाई भी करनी चाहिए और कई तरह के काम कर सकती है। महिला गरीबी का निवारण गरीबी को कम करके कर सकते है। महिला को पौष्टिक भोजन करना चाहिए। अगर महिला स्वस्थ्य रहेगी तो समाज स्वस्थ्य रहेगा।