बिहार राज्य के जिला नालंदा के चंडी ब्लॉक से रूपा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रीती कुमारी से हुई। प्रीती कुमारी यह बताना चाहती है कि पढ़ने से बहुत फ़ायदा है, पढ़े - लिखे रहने से आप घर का और बाहर का काम कर सकते है। आप अगर दसवीं तक भी पढ़े है तो आप बच्चों को पढ़ाकर उनकी मदद कर सकते है।