बिहार राज्य के जिला नालंदा के चंडी ब्लॉक से रूपा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से नीलू कुमारी से हुई। नीलू कुमारी यह बताना चाहती है कि महिला को शिक्षित होना जरूरी है ताकि वह कोचिंग पढ़ा सकती है। वह अपना परिवार संभाल सकती है। कई लोग यह सोचते है कि लडकियां सिर्फ घर का काम कर सकती है लेकिन ऐसा नहीं है वह सभी तरह के काम कर सकती है। महिलाओं के नाम से भी जमीन होना चाहिए अगर उनके माता - पिता उनको हक़ देना चाहते है तो दें सकते है। उनके घर में ऐसा नहीं हुआ है की किसी महिला को जमीन पर अधिकार दिया गया हो। लेकिन उनको जमीन पर हक़ मिलना चाहिए।