बिहार राज्य के जिला नालन्दा के हिलसा ब्लॉक से कुमारी आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से बबला देवी से हुई। बबला देवी यह बताना चाहती है कि महिलाओं को शिक्षित होकर ही सामाजिक चक्र को तोड़ा जा सकता है। महिलाओं को घर के साथ-साथ अपना रोजगार भी करना होगा। पशुपालन, मुर्गी पालन, सिलाई आदि किया जा सकता है। महिला को हरी साग सब्जी खाना चाहिए और बिमारी से दूर रहना चाहिए।