बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के चंडी प्रखंड के माधवपुर बाज़ार से रूपा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से आशा जयसवाल से हुई। ये एक आशा कार्यकर्त्ता है और कहती है कि लड़की शिक्षित होगी तो ही गरीबी चक्र को तोड़ सकती है। महिला बाहर निकलेगी तब ही कुछ कर पाएगी।और महिला का अधिकार है कि उनके नाम से जमीन हो।